When the National Testing Agency (NTA) declared the NEET result on 4 June 2024, many questions started coming from the students, especially the most problematic questions of NEET aspirants are about the grace marking of the National Testing Agency (NTA).
Many coaching centres have also raised questions about this and many students and coaching centres have also gone to court.
Apart from this, now electronic and print media are also covering this news. It is expected that the government, the court and the National Testing Agency (NTA) itself can take some action on this soon.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जब 4 जून 2024 नीट का रिजल्ट घोषित किया तब से स्टूडेंट्स के बहुत सारे सवाल आने शुरू हो गए खास करके सबसे ज़्यादा प्रॉब्लम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ग्रेस मर्किंग को लेकर नीट एस्पिरैंट्स के सवाल हैं।
हालांकि इस बार नीट एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स के शुरू से बहुत सवाल थे, और जब रिजल्ट डिक्लेअर किया गया उसके बाद तो बहुत से सवाल उठने शुरू हो गए और सबसे ज़्यादा प्रॉब्लम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ग्रेस मर्किंग को लेकर है।
इसे लेकर बहुत सी कोचिंग सेंटर वालों ने भी सवाल उठाये हैं, और कई स्टूडेंट्स और कोचिंग वाले कोर्ट में भी गए हैं।
इसके अलावा अब इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया भी इस न्यूज़ को कवर कर रहे हैं उम्मीद है इसपर सरकार, कोर्ट और स्वयं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कोई करवाई कर सकती है।